2022 में घर बैठे पैसे कैसे कमाए | गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या है?

पैसा, आज ही नहीं ब्लकि पहले से ही लोगों के मन मे यह सवाल है कि जिस प्रकार हम बाहर जाकर काम करके पैसे कमाते हैं उसी प्रकार घर बैठे पैसे कैसे कमाए। साथ ही मे वो निवासी जो किसी गाँव मे रह रहे है जहा कमाने का अच्छा साधन नहीं होता तो गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या हो सकते हैं।

घर बैठे पैसे कैसे कमाए | गांव में पैसे कमाने के तरीके


सवाल चाहे घर बैठे पैसे कैसे कमाए हो ( गूगल से पैसे कैसे कमाए ) या गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या है हमारे सामने ऐसे कई सारे ऑप्शन है जिनकी सहायता से हम घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन यदि आप घर बैठे या अपने गाव मे पैसे कमाना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास धैर्य तथा skills की जरूरत होंगी साथ ही मे आपको ना के बराबर इनवेस्ट करना भी हो सकता है।

तो चलिए जाने की घर बैठे पैसे कैसे कमाए तथा गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या हो सकते है। इस विषय पर विस्तार से स्टेप के साथ समझाया गया है कि पैसे कमाने के क्या तरीके है तथा उसके लिए आपको क्या करना चाहिए। इसकी सहायता से आप एक नॉर्मल जॉब के बराबर कमा सकते हो तथा ज्यादा मेहनत और EXPERIENCE के साथ ज्यादा पैसे भी कमा सकते है।


घर बैठे पैसे कैसे कमाए | गांव में पैसे कमाने के तरीके?

Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

Freelancing नाम सायद आपके लिए नया हो सकता है freelancing का मतलब होता है जब आप किसी के दबाव मे ना आकार स्वतंत्र खुदके लिए काम करते है। आप ऑनलाइन freelancing कर सकते है इंटरनेट पर एसी बहुत सारी वेबसाईट है जिनकी सहायता से आप वहा से किसी भी काम जिसे आप अच्छी तरह से करना जानते है उसकी जिम्मेदारी ले सकते है तथा काम खतम होने पर आपको यहा आपके काम की earning dashboard मे दिखेगी जिसे आप withdraw भी कर सकते है। नीचे कुछ websites के नाम है जहा आप अपना freelancing का carriere शुरू कर सकते है।

Freelancing से पैसे कैसे कमाए?


Best 5 Freelancing Websites.

  • Freelancer
  • Upwork
  • Truelancer
  • Chegg
  • Youth4work


Blogging से पैसे कैसे कमाए?

Blogging के जरिए भी आप एक अच्छी कमाई कर सकते है जिसके लिए आपको एक domain और hosting की जरूरत है। तथा आपको जिस भी विषय की जानकारी है आप उस विषय के बारे मे लिख सकते है तथा इंटरनेट पर ब्लॉगिंग के जरिए जानकारी शेयर कर सकते है। Bloging मे ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप Affiliate marketing या कोई अच्छा ad network का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर ads लगाकर उसे moneitise कर सकते है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए?


YOUTUBE से पैसे कैसे कमाए?

Youtube यानि विडिओ मार्केटिंग आज के समय मे यूजर पढ़ने से ज्यादा विडिओ देखना पसंद करता है। तथा यूट्यूब को मनोरंजन के साधन के रूप मे भी इस्तेमाल किया जाता है। यानि आप मे कोई हुनर है या आप अपनी वीडियोज़ के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करना या कोई जानकारी साझा करना चाहते हो तो आप YouTube का इस्तेमाल कर सकते हो।

YouTube से पैसे कैसे कमाए?


Youtube Channel के लिए Profitable niche?

  • Tech
  • Unboxing
  • Cooking
  • Bussines Idea
  • Tips And Trick
  • Jobs Update


Online Teaching करके पैसे कैसे कमाए?

Online Teaching, जब से भारत से लेकर पूरे विश्व मे Lockdown लगा है तबसे online teaching का महत्व भी बढ़ा है। यदि आप किसी को भी Maths , Science जैसे विषय पढ़ा सकते है तथा किसी को भी अनलाइन dance, Singing, इत्यादि सीखा सकते है तो Online Teaching आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा साधन हो सकता है। और एक सुनियोजित तरीके से इस फील्ड मै काफी आगे भी बढ़ सकते हो।

Online Teaching से पैसे कैसे कमाए?


यदि आपको नहीं पता की आप अनलाइन पढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स कहा से ढूंढ सकते हो तो चलिए जानते है। 

  • आप सोशल मीडिया की मदद से।
  • Ads रन करके।
  • Freelancing वेबसाईट के सहारे से भी स्टूडेंट्स को ढूंढ सकते है।


Content Writing करके पैसे कैसे कमाए?

Content writing यानि आप किसी भी कंपनी या किसी ब्लॉगर के लिए जिस विषय मे आपकी अच्छी पकड़ है उस विषय पर आर्टिकल लिखकर भी पैसे कमा सकते है। इंडिया मे बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है जिन्हे अपने ब्लॉग या कोई बुक के के लिए कंटेन्ट (आर्टिकल) की जरूरत पड़ती है तथा आप किसी कंपनी के लिए भी Content Writing का काम कर सकते है। इस काम मे भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है परंतु यह ध्यान मे रखना होगा की जिस भी विषय मे आप लिख रहे है उस विषय मे आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए और लिखे गए आर्टिकल खुद से लिखे होने चाहिए।
Content Writing से पैसे कैसे कमाए?


तो आप जान चुके होंगे की कंटेन्ट राइटिंग क्या है।

आप Content राइटिंग का काम कैसे ढूंढ सकते है।

  • Freelancing Websites के जरिए।
  • Facebook bloging groups के जरिए।
  • Content Writing का काम करने वाली कंपनिओ से संपर्क करके।


Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate marketing का नाम सुनने के बाद आपके दिमाग मे मार्केटिंग के ख्याल आते होंगे यह भी उसी तरह है affiliate marketing मे आपको किसी भी कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट अपनी refferal लिंक से सेल करना होता है जिसमे उस प्रोडक्ट पर टोटल जितना भी comision होता है वो आपके डैश्बोर्ड मे Add हो जाता है जिसे आप समय अंतराल मे निकाल सकते है या अपने बैंक मे भी transfer कर सकते है। Affiliate Marketing के लिए आप Blog, Youtube, Social media का उपयोग कर सकते है।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?


Affiliate Marketing के लिए कौन से नेटवर्क चुने?

  • Amazone
  • Semrush
  • Get Response
  • Hubspot
  • Drip
  • Hostinger
  • Clickbank
  • CJ Affiliate
  • Wp engine
  • Teachable
  • Flywheel
  • convert kit


E-book Sell करके पैसे कैसे कमाए?

अपने अक्सर देखा होगा जब भी आप कोई भी PDF Book सर्च करते हो तो उसे अनलाइन purchase करना होता है उसी पीडीएफ़ को e-book कहते है। यदि आपको लिखने का शोक है तथा आप भी अपनी कोई बुक पब्लिश करना चाहते है तो आप उससे काफी अच्छी अर्निंग भी कर सकते हो। यदि आपने कोई भी किताब लिखी है या लिखना चाहते है तो आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह तभी संभव होगा जब आपकी बुक पढ़ने वाले को पसंद आयेगी।
E-Book kaise sell kare


e-book कैसे बेचे?

  • Social Media पर Promotion करके।
  • Advertisement के जरिए।
  • अपनी Book स्वयं अपने social media के सहारे प्रमोट करके।
  • Affiliate Marketer के साथ collab करके।


Conclusion
तो सायद अब आप जान चुके होंगे की आप घर बैठे या गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या है। यदि आप सच मे पैसे कमाने है तो आपको सुरुआत मे ज्यादा मेहनत करनी होगी तथा अपना ज्यादा से ज्यादा समय इन कामों मे देना होगा। उपयुक्त कार्यों से सायद आप ज्यादा ना कमा पाए पर एक जॉब के जितना आसानी से कमा सकते है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ